स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें Call of Duty
पिछले साल एक्टिविजन (Activision) ने पॉप्युलर फर्स्ट पर्सन शूटर गेम्स कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) का मोबाइल वर्जन लॉन्च किया था। करीब 2 महीने पहले यह गेम गूगल प्ले स्टोर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए अवेलेबल हुआ। Activision के लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक इस गेम का बीटा टेस्टिंग वर्जन इंडिया समेत कई देशों के ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स तक पहुंच गया है। यह गेम कई फेज में उन यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है जिन्होंने इसके लिए प्री-रजिस्टर किया था। अगर आप तक यह गेम नहीं पहुंचा है और ऑफिशल लॉन्चिंग से पहले इस गेम को ट्राई करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-
ये हैं जरूरतें
- वर्किंग इंटरनेट कनेक्शन
- फोन में 2GB फ्री स्पेस
- ऐक्टिव फेसबुक अकाउंट लॉगिन
यह गेम अभी तक ऑफिशली अवेलेबल नहीं है इसलिए यूजर्स को गेम की एडीशनल डाउनलोड फाइल के साथ साइडलोड करना होगा।
1. सबसे पहले इस गेम की APK फाइल डाउनलोड करें
2. इसके लिए 'Call of Duty Mobile apk file' कीवर्ड का इस्तेमाल करके सर्च करना होगा।
3. यह फाइल किसी विश्वसनीय साइट से ही डाउनलोड करें
4.डाउनलोड होने के बाद यूजर्स को एडीशनल डेटा फाइल या OBB फाइल डाउनलोड करनी होगी। बिना इस फाइल के गेम रन नहीं होगा।
5. फाइल मैनेजर ऐप खोलें और ऐंड्रॉयड फोल्डर में जाएं
6.OBB फोल्डर में जाकर ‘com.activision.callofduty.shooter’ नाम से एक फोल्डर बनाएं
7. डाउनलोड की गई OBB फाइल को फोल्डर में कापी करें
इस तरह किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें Call of Duty
Reviewed by Ab World
on
May 22, 2019
Rating:
No comments:
Please do not enter any spam link in comment box .