टाटा स्काई देश की जानी-मानी डिटीएच कंपनी है तथा इस डिटीएच कंपनी ने ट्राई के नए नियम के लागू होने के बाद से अपने कई सारे बेहतरीन प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसके अलावा टाटा स्काई ने हाल ही में अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई सेवा की शुरुआत कर दी है।
टाटा स्काई द्वारा शुरू की गई इस सेवा का नाम टाटा स्काई बिंज है तथा इसके जरिये कंपनी विभिन्न एप्स के डिजिटल कंटेंट को अपने उपभोक्ताओं को दिखाएगी। टाटा स्काई में इसके लिए अमेजन के साथ भी साझेदारी कर ली है। इस सेवा के तहत उपभोक्ता सिंगल सब्सक्रिप्शन फीस के भुगतान पर कई सारे एप्लीकेशन का डिजिटल कंटेंट देख सकेंगे।
इस सेवा की शुरुआत में टाटा स्काई बिंज पर हॉटस्टार, इरोज नाउ, हंगामा प्ले तथा अमेजन के कंटेंट देखने को मिलेंगे। साथ ही यह सेवा उन्हें सिंगल सब्सक्रिप्शन फीस पर ही मिलेगी। इसके अलावा टाटा स्काई उपभोक्ता यहां पिछले 7 दिनों के पसंदीदा टीवी शोज के साथ-साथ अपने मनपसंद फिल्में भी देख सकेंगे। आपको बता दें कि वर्तमान में टाटा स्काई अमेजॉन फायर टीवी स्टिक और टाटा स्काई एडिशन पर उपलब्ध है और इसके लिए टाटा स्काई उपभोक्ताओं को मात्र ₹249 प्रति महीने का भुगतान करना होगा।
टाटा स्काई के चीफ कमर्शियल ऑफिसर पल्लवी पुरी ने इसके लॉन्च के दौरान कहा की कंपनी शुरू से ही बड़े पर्दे पर सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन लाने के लिए प्रतिबद्ध रही है तथा इसके लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है और यह उसी दिशा में एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा शुरू की गई यह सेवा एक अनूठा प्लेटफार्म है तथा इसके जरिए इंटरनेट और टेलीविजन के कंटेंट को एक साथ लाया जा सकेगा।
जिनके घर में है Tata Sky DTH उनके लिए बड़ी खुशखबरी, क्लिक करके अभी जानें
Reviewed by Ab World
on
May 20, 2019
Rating:
No comments:
Please do not enter any spam link in comment box .