My Aadhaar Online Contest: ₹30 हजार तक जीतने का शानदार मौका


My Aadhaar Online Contest: ₹30 हजार तक जीतने का शानदार मौका :

My Aadhaar Online Contest

अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप 30 हजार रुपये जीत सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI आजकल My Aadhaar Online Contest का आयोजन कर रही है। 18 जून से शुरू हुआ यह कॉन्टेस्ट 8 जुलाई तक लाइव रहेगा। कॉन्टेस्ट में हर वह भारतीय नागरिक हिस्सा ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है। इस कॉन्टेस्ट में UIDAI द्वारा 48 विजेता चुने जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है यह कॉन्टेस्ट और कैसे आप इसमें जीत सकते हैं।

ऐसे लें कॉन्टेस्ट में हिस्सा :

 My Aadhaar Online Contest

इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको आधार द्वारा दी जानें वाली सेवाओं में से किसी एक का ऐनिमेटेड ट्यूटोरियल विडियो बनाना होगा। यह विडियो 30 से 120 सेकंड के बीच का होना चाहिए। जिस सेवा का आप ट्यूटोरियल बना रहे हैं वह उस ऐनिमेटेड विडियो में आसानी से समझ में आना चाहिए। आप इस विडियो को हिंदी या अंग्रेजी में बना सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान :
 My Aadhaar Online Contest

UIDAI 15 कैटिगरी में विडियो एंट्री मांग रहा है। अगर आप चाहते हैं कि इस कॉन्टेस्ट में आपके जीतने की संभावना और बढ़ जाए तो आप एक की बजाय कई विडियो एंट्री भेज सकते हैं। हालांकि जीतने पर UIDAI किसी एक विडियो के लिए ही पुरस्कृत करेगा। इसके साथ ही ध्यान देने वाली एक और बात यह है कि आप इसमें अकेले ही हिस्सा ले सकते हैं। इसमें टीम की विडियो एंट्री को वैलिड नहीं माना जाएगा। कॉन्टेस्ट में दिया जाने वाला विडियो आपका ऑरिजनल विडियो होना चाहिए।



ऐसे भेजें विडियो :
आप अपने विडियो को यूट्यूब, गूगल ड्राइव या किसी अन्य विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म पर अपलोड कर उसका लिंक UIDAI के ईमेल media.division@uidai.net.in पर भेज सकते हैं। विडियो का फॉर्मैट mp4, avi, flv, wmv, mpeg या mov होना चाहिए। हाई रेजॉलूशन और फुलएचडी विडियो को इस कॉन्टेस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी और उनके जीतने की संभावना भी ज्यादा रहेगी। ऐसे में कोशिश करें कि जिस विडियो को आप अपलोड कर रहे हों वह कम से कम 1080 पिक्सल रेजॉलूशन का होना चाहिए।



लिंक होना चाहिए बैंक अकाउंट :

विडियो भेजने के साथ ही आपको ईमेल में कुछ निजी जानकारियां भी देनी होंगी। इसमें सबसे जरूरी है आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना। अगर आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो 31 अगस्त से पहले आपको इसे लिंक कराना है। आधार कार्ड लिंक है या नहीं आप इसे YES/NO में कन्फर्म कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल में आपको अपना आधार नंबर, आधार नंबर पर जो नाम है, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देनी होंगी।



रिजल्ट की घोषणा और इनाम:

My Aadhaar Online Contest

इस कॉन्टेस्ट के विजेताओं का नाम UIDAI के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल पर 31 अगस्त या उससे पहले पोस्ट कर दिए जाएंगे। कैश प्राइज के लिए कुल 15 कैटिगरी है और इन कैटिगरी के टॉप 3 विडियो को अवॉर्ड मिलेगा। इसमें पहले विजेता को 20,000 रुपये, दूसरे को 10,000 रुपये और तीसरे विजेता को 5,000 रुपये दिए जाएंगे।


कॉन्टेस्ट में बेस्ट विडियो के लिए UIDAI ने सभी एंट्री के लिए बेस्ट विडियो का इनाम रखा है। इसमें पहले नंबर पर आने वाले विजेता को 30,000 रुपये, दूसरे को 20,000 रुपये और तीसरे को 10,000 रुपये दिए जाएंगे।
My Aadhaar Online Contest: ₹30 हजार तक जीतने का शानदार मौका My Aadhaar Online Contest: ₹30 हजार तक जीतने का शानदार मौका Reviewed by Ab World on June 28, 2019 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in comment box .

Powered by Blogger.
close