Redmi K20 Vs Realme X: Which of the two more powerful


​Redmi K20 vs Realme X know which one is a better buy :


 Redmi K20 Vs Realme X: Which of the two more powerful

चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड शाओमी ने हाल ही में अपनी K20 सीरीज लॉन्च की थी। इसके बाद कंपनी ने ओपन लेटर लिख कर इस बात पर सफाई पेश की थी कि K20 सीरीज की कीमत ज्यादा क्यों है। शाओमी हमेशा से 'वैल्यू ऑफ मनी' प्रॉडक्ट्स के लिए जानी जाती है। इसके बाद रियलमी ने रियलमी एक्स (Realme X) लॉन्च किया जो K20 से 5,000 रुपये सस्ता है। यहां हम आपको बताएंगे कि रियलमी X और K20 में से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर विकल्प है।
Redmi K20 Vs Realme X: Which of the two more powerful

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी और रेडमी के बीच सीधी प्रतिस्पर्धा है। यही वजह है कि ट्वीट में रियलमी ने कीमत की तुलना करने के साथ ही हैशटैग #WhyPayMore लगाया है। साथ ही शाओमी ने अपने स्मार्टफोन का विज्ञापन फ्लैगशिप किलर के तौर पर किया था। इसपर मजे लेते हुए रियलमी ने पोस्ट की गई तस्वीर में लिखा है, 'किल द हाइप, लेट्स बी रियल'। खास बात तो यह है कि शाओमी ने भी अपने Realme K20 का प्रचार OnePlus 7 के लॉन्च के बाद इसी अंदाज में शुरू किया था और वनप्लस के मुकाबले सबसे तेज स्मार्टफोन Redmi K20, सबसे ज्यादा Antutu Score के साथ लेकर आया था।


दोनों में क्या अंतर? 
Redmi K20 Vs Realme X: Which of the two more powerful

Realme X की बात करें तो इसमें Redmi K20 के मुकाबले (5 प्रतिशत ज्यादा एरिया वाली) बड़ी स्क्रीन कंपनी दे रही है। इसमें स्नैपड्रैगन 730 के मुकाबले स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी डिवाइस के शुरुआती मॉडल में 4 जीबी रैम तो वहीं शाओमी Redmi K20 में 6 जीबी रैम दी गई है। वहीं, K20 में रियर पैनल पर ज्यादा सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और बाकी दो अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। Redmi K20 की बैटरी भी बड़ी है। हालांकि, इन सबके मुकाबले कीमत में बड़ा अंतर है, जो कई यूजर्स के लिए रियलमी डिवाइस तो बेहतर बनाता है।

Price :
रेडमी के20 6GB + 64GB - 21,999 रुपये
रेडमी के20 6GB + 128GB - 23,999 रुपये
रियलमी X 4GB + 128GB - 16,999 रुपये
रियलमी X 8GB + 128GB - 19,999 रुपये


Xiaomi Vs Realme : बेहतर डिवाइस ???

रियलमी X और K20 दोनों में एक ही डिस्प्ले दिया गया है पर रियलमी X का डिस्प्ले थोड़ा बड़ा है। 

रियलमी X फोन 8GB रैम का ऑप्शन भी देता है जबकि K20 में 8GB रैम का ऑप्शन नहीं है। 

रियलमी X और K20 प्रो दोनों स्मार्टफोन्स में एसडी कार्ड सपॉर्ट मौजूद नहीं है। 


फिलहाल रियलमी ने अपने Realme X को शाओमी के Redmi K20 से बेहतर बताया है।


Redmi K20 Vs Realme X: Which of the two more powerful Redmi K20 Vs Realme X: Which of the two more powerful Reviewed by Ab World on July 21, 2019 Rating: 5
Powered by Blogger.
close