दुनिया का सबसे फास्ट पावर बैंक :
10,000 mAh कैपसिटी वाले पावर बैंक को फुल चार्ज होने में आमतौर पर करीब 10 घंटे लगते हैं। टॉप सेलिंग पावर बैंक को भी फुल चार्ज में करीब 6 घंटे लगते हैं। लेकिन, अब एक ऐसा पावर बैंक आया है, जो कि सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। यह पावर बैंक हांगकांग की कंपनी Yukuma लेकर आई है। अपने 10,000 mAh वाले पावर बैंक के बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें दुनिया की सबसे फास्ट रिचार्जिंग बैटरी दी गई है, जो कि 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है।
3 गुना ज्यादा तेजी से रिचार्ज करता है फोन
कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक किसी भी दूसरे पावर बैंक के मुकाबले 10 गुना फास्ट है। Yukuma का कहना है कि उसका पावर बैंक स्मार्टफोन्स को तीन गुना या इससे ज्यादा तेजी से रिचार्ज करता है। कंपनी के मुताबिक, यह पावर बैंक 15 मिनट में half और 25 मिनट में 75 फीसदी फुल चार्ज हो जाता है। यह पावर बैंक टैबलेट पीसी, स्मार्टफोन, MP3 प्लेयर, डिजिटल कैमरा, GPS डिवाइसेज, पोर्टेबल गेमिंग सिस्टम, ब्लूटूथ स्पीकर समेत कई डिवाइसेज को चार्ज कर सकता है।
एक साथ चार्ज कर सकते हैं दो डिवाइस
इस पावर बैंक में 9 प्रोटेक्शन लेवल्स दिए गए हैं। पावर बैंक में LED इंडीकेटर भी दिया गया है। इस पावर बैंक में दो डिवाइस चार्ज करने के लिए 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। यानी, आप इस पावर बैंक से एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इसमें हाई-क्वॉलिटी मेटल केस दिया गया है। यह पावर बैंक 160mm लंबा है और इसका वजन 270 ग्राम है। इसके अलावा, Yukuma के इस पावर बैंक से आप दूसरा पावर बैंक भी चार्ज कर सकते हैं।
यह पावर बैंक ब्लैक, ग्रे, शैंपेन गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में आया है। 10,000 mAh कैपसिटी वाले इस पावर बैंक का मार्केट प्राइस 119 डॉलर (करीब 8,200 रुपये) है। फिलहाल, ऐमजॉन यूएस स्टोर पर यह 28 डॉलर (करीब 1,900 रुपये) में मिल रहा है।
दुनिया का सबसे फास्ट पावर बैंक, सिर्फ 30 मिनट में होगा फुल चार्ज
Reviewed by Ab World
on
July 26, 2019
Rating: