Coronavirus : अब हेल्थ इंश्योरेंस में करवा सकते हैं कोरोना का इलाज , भ्रम से रहें सावधान

घबराने के बजाय लोगों को अपने हेल्थ इंश्योरर से जानकारी लेनी चाहिए कि उनकी पॉलिसी कोरोना वायरस को कवर करती है या नहीं

Third party image reference
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को भी पॉलिसी में कवर करें। यानी अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस करा रखा है, तो तमाम बीमारियों के साथ-साथ कोरोना वायरस (Coronavirus) भी इसमें कवर होगा और आप क्लेम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें हैं। आइये डालते हैं एक नजर…
Third party image reference
24 घंटे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी: कोरोना वायरस से पीड़ित सिर्फ ऐसे ही मरीज हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होंगे, जो कम से कम 24 घंटे अस्पताल में भर्ती हुए हों। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ की एक खबर के मुताबिक फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्‍योरेंस के सीओओ श्रीराम देशपांडे ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटलाइजेशन पर किसी दूसरी बीमारी की तरह इलाज कवर होता है और क्लेम उसी के हिसाब से कवर होता है। पर इसे क्लेम करने के लिए मरीज को 24 घंटे अस्पताल में एडमिट रहना अनिवार्य है।

चीन से कुछ मामलों की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कोरोना वायरस नवजात शिशुओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है और समय से पहले शिशु जन्म, भ्रूण संकट आदि का कारण बन सकता है। गर्भवती महिलाओं के लिए यात्रा से बचने या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना महत्त्वपूर्ण है।


ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिट इंश्योरेंस के मार्केटिंग हेड विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि, आप इस वायरस के इलाज का खर्च उस स्थिति में भी क्लेम नहीं कर सकते अगर आप इस वायरस के संपर्क में किसी ऐसे परिवार वाले की वजह से आए हैं जो हाल में ही विदेश से लौटे हों। इसके अलावा प्लांड ट्रीटमेंट या पॉलिसी के वेटिंग पीरियड में भी लाभ मिलने की कम गुंजाइश है।

हालांकि कोरोना वायरस के केस में स्थिति अलग है। IRDA ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस को कवर करें। ऐसे में आप अपनी कंपनी से स्थिति से साफ कर सकते हैं।
मिथः
-कोरोना का संक्रमण मतलब मृत्यु तय
-नाक पर क्लोरीन लगाने से कोरोना से बच सकता है
-माउथ वाश से कोरोना वायरस मर जाते हैं
Tags : इंश्योरेंस कंपनियों,WHO,भारत सरकार,कोरोना वायरस,कोरोना,वायरस,चीन, हांग-कांग,हेल्थ इंश्योरेंस,भारत में कोरोना वायरस,Coronavirus , coronavirus india,coronavirus in india,coronavirus,india coronavirus,india coronavirus lockdown,coronavirus news,coronavirus lockdown,coronavirus india lockdown,india lockdown,coronavirus update,india lockdown for coronavirus,india,coronavirus outbreak,coronavirus pandemic,coronavirus new delhi,cornavirus india,coronavirus cases,coronavirus scmp india,coronavirus india death,coronavirus death toll,coronavirus spread
Coronavirus : अब हेल्थ इंश्योरेंस में करवा सकते हैं कोरोना का इलाज , भ्रम से रहें सावधान Coronavirus : अब हेल्थ इंश्योरेंस में करवा सकते हैं कोरोना का इलाज , भ्रम से रहें सावधान Reviewed by Ab World on March 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in comment box .

Powered by Blogger.
close