Refurbished Meaning in Hindi Google Translate - Meaning of Refurbished in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Google Translate |
आज बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा Refurbished 4G Mobiles बेचे जा रहे है इन कंपनियों से आप Refurbished iPhone और Refurbished Laptops भी ख़रीद सकते है। Amazon, Ebay, Snapdeal कंपनी Refurbished Mobiles India में भी उपलब्ध करवा रही है।
यदि आपका की-बोर्ड काम नहीं कर रहा है तो आप कम कीमत में इन कंपनियों से Refurbished Keyboard ख़रीद सकते है, लेकिन इस तरह के Refurbished प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले यह जान लेना ज़रुरी है की यह आपके लिए फ़ायदेमंद है या नुकसानदायक है, तो इसके बारे में ही आज हम बात करेंगे और Refurbished Ka Matlab Kya Hai इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे। तो चलिए अब जानते है Refurbished Ka Hindi Meaning क्या है और इसका प्रयोग आप कैसे कर सकते है।
Refurbished Meaning in Hindi Google Translate
Refurbished Mobiles उन मोबाइल को कहते है जिन मोबाइल में किसी तरह की कोई ख़राबी होती है और उन मोबाइल को फैक्ट्री में वापस Return कर दिया जाता है। अगर फोन में किसी तरह का डिफेक्ट है तो ग्राहक कम्पनी को वापस दे देता है उसके बाद कम्पनी द्वारा मोबाइल को फिर से रिपेयर किया जाता है, उसकी जाँच की जाती है और मोबाइल को पूरी तरह से ठीक करके उन्हें बेचने के लिए वापस भेज देती है, इसे ही Refurbished Phones कहते है।इस वजह से Refurbished Phones अन्य मोबाइल की तुलना में सस्ते भी होते है लेकिन इन्हें ध्यानपूर्वक खरीदना चाहिए नहीं तो आपको इसका नुकसान भी हो सकता है। Refurbished Keypad Phones भी कंपनी को वापस कर दिए जाते है जिन्हें आप खरीदना चाहे तो ख़रीद सकते है।
Refurbished Mobiles Warranty
Refurbished Mobiles को बेचने के पहले अच्छे से पूरी तरह इनकी टेस्टिंग की जाती है और इन मोबाइल्स को वारंटी भी दी जाती है। मुख्य तौर पर Refurbished Mobiles को 6 महीने की वारंटी दी जाती है।Refurbished Mobiles खरीदते समय सावधानियां
यदि आप Refurbished Mobiles ले रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।- Refurbished Mobiles खरीदने से पहले आप यह देख ले की वह किस कंपनी का है। किसी अच्छी कंपनी से ही Refurbished Phones खरीदे।
Refurbished Meaning in Hindi Google Translate |
- इसकी रिटर्न पॉलिसी, टर्म्स एंड कंडीशन, वारंटी पीरियड और Refurbished Mobiles की पूरी जानकारी को अच्छे से चेक करके ही खरीदे।
- Refurbished Mobile में सॉफ्टवेयर को ज़रुर देख ले कहीं कोई थर्ड पार्टी का एप्प पहले से तो इनस्टॉल नहीं है।
- फोन की Launching Date देख ले, ज्यादा पुराना फोन ना खरीदे।
Restored Mobiles Grading In Hindi - Refurbished Meaning in Hindi Google Translate
Refurbished Mobiles को जब बेचने के लिए तैयार कर लिया जाता है तो उन्हें कंपनी द्वारा ग्रेड भी दिया जाता है।- Evaluation A – इस ग्रेड में वह फोन शामिल होते है जो बिलकुल नए फोन की तरह ही होते है।
- Evaluation B – यह Refurbished Mobiles भी कुछ नए फोन जैसे होते है लेकिन यह कम खरोच वाले और थोड़े डैमेज होते है।
- Evaluation C – इस ग्रेड के फोन को देख कर आसानी से पता लगाया जा सकता है की इन्हें पहले इस्तेमाल किया गया है यह फोन थोड़े खराब भी हो सकते है।
- Evaluation D – ग्रेड D में आने वाले फोन ज्यादा इस्तेमाल किये गए होते है जो पूरी तरह से सेकंड हैण्ड ही दीखते है।
Refurbished Mobiles Ke Fayde
यदि आप Refurbished Phones खरीदते है तो इससे आपको कुछ फायदे भी प्राप्त होते है जो नीचे दिए गए है।Refurbished Mobiles Under 5000 रुपये में भी ख़रीदा जा सकता है। इसका सबसे अच्छा फायदा यह होता है की यह कम कीमत में मिल जाते है।
कम मूल्य में बिलकुल नए मोबाइल जैसा ही फोन ख़रीदा जा सकता है।
नए फोन की तरह ही इन मोबाइल पर भी वारंटी दी जाती है।
Refurbished Mobiles Ke Nuksan
Refurbished Mobiles खरीदने से पहले इसके नुकसान के बारे में जान लेना ज़रुरी है। Refurbished Phones के नुकसान नीचे बताये गए है।
यदि आप Refurbished Phones ख़रीद रहे है तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है की इसके साथ आपको बाकी के टूल्स भी दिए जाएँगे जैसे-चार्जर, हेडफोन आदि।
कई बार ऐसा भी होता है की यह फोन फिर से खराब भी हो जाते है।
यह ओरिजिनल पैकेजिंग में नहीं आता है। इन्हें साधारण बॉक्स में ही दिया जाता है।
Final Conclusion About Refurbished Meaning in Hindi Google Translate
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Refurbished Ka Meaning Kya Hai तो अब जब भी आप Refurbished Mobiles खरीदेंगे तो आपको इन्हें खरीदने में आसानी होगी। इस तरह आप अपनी पसंद का फ़ोन कम कीमत में ख़रीद सकेंगे। ऊपर बतायी गई सावधानी को ध्यान में रखते हुए ही आप Refurbished प्रोडक्ट्स खरीदे।
Tags : Refurbished Meaning in Hindi Google Translate,refurbished ka matlab hindi me,amazon renewed meaning in hindi,certified refurbished product meaning in hindi,refurbished meaning in hindi,refurbished meaning hindi,certified refurbished meaning in hindi,meaning of refurbished in hindi,refurbished hindi meaning,not refurbished meaning in hindi,refurbished phone meaning in hindi,hindi meaning of refurbished,refurbished meaning in hindi translation,refurbished in hindi meaning,refurbished translate in hindi,refurbished meaning in hindi google translate,refurbished ka hindi,refurbished ka matlab,meaning of certified refurbished in hindi,refurbished meaning in hindi language,refurbished iphone meaning in hindi,refurbished hindi,certificate refurbished meaning in hindi,refurbished product meaning in hindi,refurbished mean hindi,meaning of refurbished mobile in hindi,refurbished mobiles means in hindi,meaning in hindi refurbished,hindi meaning of refurbished phone,hindi meaning of refurbished mobile,amazon renewed meaning in hindi,refurbished mobile means in hindi,refurbished ki hindi,refurbished laptop meaning in hindi,translate refurbished in hindi,hindi meaning of certified refurbished,certified refurbished in hindi meaning,refurbished ka matlab hindi me,certified refurbished product meaning in hindi,refurbished mins hindi,refurbished ka hindi matlab,hindi mean of refurbished,refurbished meaning hindi me,condition refurbished meaning in hindi,certified refurbished translate in hindi,meaning in hindi of refurbished,refurbished mobile hindi meaning,refurbished hindi translate,refurbished meaning of hindi,refurbished translation in hindi,refurbished hindi translation,refurbished ka matlab in hindi,refurbished mobile ka matlab
Refurbished Meaning in Hindi Google Translate - Meaning of Refurbished in hindi
Reviewed by Ab World
on
June 13, 2020
Rating:
No comments:
Please do not enter any spam link in comment box .