Telegram पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें, 1 मिनट में सीखें - How to Schedule Message in Telegram

 Telegram पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें, 1 मिनट में सीखें - How to Schedule Message in Telegram



लाइफ में अब सब कुछ शेड्यूल होने लगा है क्योंकि लोगों के पास वक्त नहीं बचा है। कई बार हम कोई काम कर रहे होते और ठीक उसी समय हमें कोई मैसेज भी करना होता है। 

परीक्षा कक्षा में, हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में, किसी ऐसी जगह पर जहां नेटवर्क नहीं आता, या फिर जब आप किसी मीटिंग में होते हैं ऐसे सभी अवसरों पर मोबाइल आपके पास नहीं होता लेकिन टेलीग्राम की मदद से आप ठीक ऐसे ही समय में किसी को मैसेज कर सकते हैं। अब मोबाइल स्विच ऑफ करके आराम से सो सकते हैं और ठीक रात 12:00 बजे आपके दोस्त को हैप्पी बर्थडे मैसेज पहुंच जाएगा।


How to Schedule Message in Telegram: Step by Step 

1) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Telegram App को ओपन कीजिए।
2) इसके बाद उस चैट को ओपन करें जिसमें आप मैसेज को शेड्यूल करना चाहते हैं।
3) इसके बाद मैसेज टाइप करें जो शेड्यूल करना चाहते हैं।
4) इसके बाद सेंड मैसेज बटन को दबाएं रखें यानी लॉन्ग प्रेस करें।
5) थोड़ी देर सेंड बटन को दबाए रखने के बाद आपको मैसेज शेड्यूल और सेंड विदआउट साउंड दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
6) शेड्यूल मैसेज ऑप्शन पर टैप करें और फिर एप आपको तारीख और समय चुनने के लिए कहेगा।
7) तारीख और समय चुनने के बाद आपका मैसेज शेड्यूल होकर तय समय पर खुद-ब-खुद सेंड हो जाएगा। 

Download Telegram app 

Telegram पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें, 1 मिनट में सीखें - How to Schedule Message in Telegram Telegram पर मैसेज शेड्यूल कैसे करें, 1 मिनट में सीखें - How to Schedule Message in Telegram Reviewed by Ab World on February 22, 2021 Rating: 5

No comments:

Please do not enter any spam link in comment box .

Powered by Blogger.
close