डिस्कवरी के शो Man vs Wild में पीएम मोदी का अलग अंदाज, देखें शूट की तस्वीरें

डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो Man Vs Wild में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आने वाले हैं। इस शो का प्रोमो सामने आया है। प्रोमो को शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बियर ग्रिल्स के ट्विट को रीट्विट किया है। यह शो 12 अगस्त 2019 को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा। ये एपीसोड भारत समेत 180 देशों में टेलीकास्ट किया जाएगा। (All Photos: @BearGrills/Twitter & @ANI/twitter)

- डिस्कवरी पर अपने इस शो के इस एपिसोड की शूटिंग बियर ग्रिल्स ने भारत में ही की है। ये सारी शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई है।
- शो का प्रोमो ट्वीट करते हुए बियर ग्रिल्स ने लिखा- 180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। पीएम मोदी बताएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन वर्सेज वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्करी पर 12 अगस्त को देखें।

- इस प्रोमो विडियो में पीएम मोदी बिल्कुल अंलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पीएम कई जगह दिल खोलकर हंसते और बियर ग्रिल्स से चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
- शो के प्रोमो में प्रधानमंत्री स्पोर्ट्स ड्रेसअप में दिख रहे हैं। इस छोटे से वीडियो में वह होस्ट बियर ग्रिल्स के साथ नाव से नदी पार करते दिख रहे हैं जंगल की चढ़ाई भी कर रहे हैं।
- बता दें कि इस शो में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शिरकत कर चुके हैं।
डिस्कवरी के शो Man vs Wild में पीएम मोदी का अलग अंदाज, देखें शूट की तस्वीरें
Reviewed by Ab World
on
July 30, 2019
Rating: